नरोत्तम बोले- हनुमान जी को चमड़े के वस्त्र पहने दिखाया, ये आस्था पर कुठाराघात, सीन हटाएं, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करेंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
नरोत्तम बोले- हनुमान जी को चमड़े के वस्त्र पहने दिखाया, ये आस्था पर कुठाराघात, सीन हटाएं, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करेंगे

BHOPAL. इस समय फिल्मों को लेकर तमाम विवाद हो रहे हैं। अब फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद हो गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को वॉर्निंग दे डाली।  



हनुमान जी चमड़े के कपड़ों में दिखाना गलत- नरोत्तम



एमपी के गृह मंत्री ने कहा- मैंने उसका (आदिपुरुष का) ट्रेलर देखा है। सच में उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया है, वो सही नहीं है। हनुमान जी अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं, जबकि हनुमान के वर्णन में कहा गया है कि कानन कुंडल कुंजित केशा। हाथ वज्र जो ध्वजा विराजै। कांजै मूंज जनेऊ साजै। जब उनके अंगवस्त्रों के बारे में सब बताया गया है, उसके बाद भी गलती की गई। ये आस्था पर कुठाराघात है। ये धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य हैं। मैं फिल्म के निर्माता ओम राउत को बाकायदा पत्र लिख रहा हूं कि फिल्म के आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाएं। अगर वे ऐसा नहीं करते तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। 



प्रभास-सैफ को ट्रोल किया जा रहा



बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का 3डी टीजर जारी हो चुका है। अयोध्या में ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म का 2डी टीजर जारी किया गया है, तभी से मेकर्स को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के पोस्टर जारी होने के बाद से ही फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान के लुक को ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स और स्टारकास्ट द्वारा की गई गलतियों की वजह से फिल्म के फ्लॉप होने के अनुमान लगाया जा रहा है।



सैफ के लुक को लेकर आलोचना



फिल्म का टेलर जारी होने पर फिल्म में रावण का रोल कर रहे सैफ अली खान के लुक को लेकर भी आलोचना हो रही है। इस पर हिंदू महासभा ने भी रावण के लुक की निंदा की है। महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा कि भगवान शिव के भक्त लंकापति रावण की भूमिका में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया है कि जैसे वह आतंकी खिलजी, चंगेज खान या औरंगजेब है। उन्होंने कहा कि हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 4, 2022


फिल्म आदिपुरुश हनुमान राम रावण Adipurush News MP govt warning film Om Raut film Adipurush Hanuman Ram Ravana फिल्म आदिपुरुष विवाद MP Home Minister Narottam Mishra Film Adipurush Controversy मप्र सरकार की फिल्म निर्देशक को चेतावनी आदिपुरुष न्यूज मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा