भोपाल: स्वर्ण जयंती पार्क में एंट्री हुई बंद, बीते दिनों भी दिखा था तेंदुआ

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: स्वर्ण जयंती पार्क में एंट्री हुई बंद, बीते दिनों भी दिखा था तेंदुआ

भोपाल. शहर के चूना भट्‌टी (Chuna Bhatt) में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क (Swarna Jayanti Park) को दोबारा बंद कर दिया गया है। 7 जनवरी को लोगों की एंट्री फिर रोकी गई। यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि पार्क में तेंदुए (Leopard) का फिर मूवमेंट (Movement) दिखाई दिया है। याद रहे बीते दिनों 24 दिसंबर को भी तेंदुआ दिखाई दिया था।  वन विभाग की सर्चिंग जारी है।



पार्क की सर्चिंग जारी है : भोपाल के स्वर्ण जयंती पार्क में तेंदुए का मूवमेंट 24 दिसंबर को देखा गया था। इस घटना के बाद वन विभाग (Forest department) और राजधानी परियोजना प्रशासन की टीमें इलाके की सर्चिंग में लगी हैं। 6 जनवरी को पार्क को लोगों की सैर के लिए फिर से खोलने का निर्णय ले लिया गया था। लेकिन अब दोबारा से तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है। वन विभाग की टीमों ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। इसके साथ थाली-ढोल और पटाखे फोड़े गए ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। याद रहे बीते 7 दिन में तेंदुए का पार्क में कोई भी मूवमेंट नहीं है।  


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Bhopal Forest Department Movement Leopard Chuna Bhatti Swarna Jayanti Park