/sootr/media/post_banners/7efd454d07d6e5b355ffdbeddbb41d367e95cff2ac2fa2f88c66a2c1d8f0c3df.png)
भोपाल. आनंद नगर के अशोक विहार में कर्ज से परेशान होकर पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है। मामले पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताया था। मुख्यमंत्री ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की राहत राशि एसडीएम मनोज वर्मा के माध्यम से उपलब्ध कराई। जिसे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर (Krishna Gaur) ने आनंदनगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल पहुंच कर पीड़ित परिवार को चेक सौंपा। चेक (Check) देते समय विधायक ने फोटो खिचवाया, जिस पर बवाल हो गया है। क्योंकि विधायक जब पीड़ित को चेक सौंप रहीं थी, तब वह बेहोश पड़ा था। और विधायक फोटो खिचवाकर चेक दे रहीं थी। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिस पर तरह-तरह के कंमेंट आ रहे हैं।
कॉग्रेस ने किया तंज
कॉग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट किया कि भोपाल में एक परिवार के पांच सदस्यों ने कर्ज के कारण जहर खाया, दो की मौत हो गयी और अस्पताल में भर्ती एक बेसुध सदस्य को सहायता राशि के चेक देने का फ़ोटो सेशन।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube