MP: IAS वरदमूर्ति ने दिया इस्तीफा, नौकरी छोड़ने का कारण बताया निजी

author-image
Rakesh Mishra
एडिट
New Update

MP: IAS वरदमूर्ति ने दिया इस्तीफा,  नौकरी छोड़ने का कारण  बताया निजी

Bhopal. 2014 बैच के IAS अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा( (Varadamurthy Mishra)) ने निजी कारणों से नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 17 जनवरी 2022 को आईएएस बनाया गया था।  उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) को बुधवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन दे दिया और गुरुवार को दोपहर बाद दफ्तर छोड़कर रवाना हो गए। मिश्रा खनिज निगम(Mineral Corporation) में ईडी पदस्थ थे।





आवेदन में उन्होंने नौकरी छोड़ने की वजह निजी बताई है। आवेदन मिलने पर शासन ने मिश्रा से कहा कि जब तक यह आवेदन प्रक्रिया में है, तब तक वे काम करें, लेकिन तीन महीने का करीब साढ़े पांच लाख रुपए वेतन जमा कराकर वे रवाना हो गए। वीआरएस का आवेदन देने के बाद गुरुवार सुबह 11 बजे वरदमूर्ति खनिज विभाग के प्रमुख सचिव व खनिज निगम के एमडी सुखवीर सिंह से मिले। दोपहर करीब 12:30 बजे निगम के लोगों के पास पहुंचे और मुलाकात करके लंच से पहले ही दफ्तर छोड़ दिया।





लोगों ने मिश्रा से जाने की वजह पूछी, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। मिश्रा पिछली कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव पदस्थ थे। बाद में छिंदवाड़ा भेजे गए। वहां से लौटने के बाद उन्हें खनिज निगम में ईडी बनाया गया था। वे 7 साल बाद अगस्त 2029 में रिटायर होने वाले थे।





पहले भी कई आईएएस ले चुके वीआरएस







मिश्रा से पहले भी कई आईएएस अफसर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं। इसमें वर्ष 2017 में रश्मि शुक्ला शर्मा, 2015 में स्वर्णमाला रावला, प्रवेश शर्मा, धीरज माथुर, गौरीसिंह और अजय सिंह यादव शामिल हैं। स्मिता घाटे चंद्रा ने पहले वीआरएस लिया, फिर उसे वापस कराया।







शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN एमपी सरकार IAS Officer MP govt UPPSC यूपीपीएससी VRS वीआरएस आईएएस अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा Varadamurthy Mishra Madhya Pradesh Cadre मध्यप्रदेश कैडर