भोपाल। जयप्रकाश डिस्टिक हॉस्पिटल (jaiprakash district hospital) के डॉक्टरों (doctors) की गंभीर लापरवाही (negligence) सामने आई है। आरोप है कि डॉक्टरों ने एक महिला की नसबंदी (sterilization) का ऑपरेशन () करने के दौरान गंभीर चूक कर दी। ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर कॉपर टी निकालना ही भूल गए। इतना ही नहीं टांके काटते वक्त भी डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण महिला को ब्लीडिंग (ventilator)शुरु हो गई। हालत इतनी बिगड़ गई है कि महिला को निजी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
ये हैं पूरा घटनाक्रम
29 नवंबर को नेहरू नगर में रहने वाली ज्योति विश्वकर्मा का नसबंदी का ऑपरेशन जेपी हॉस्पिटल में किया गया था। ज्योति के पति प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि ऑपरेशन कराते वक्त ही उन्होंने डॉक्टरों को जानकारी दे दी थी कि कॉपर टी लगी हुई है। लेकिन डॉक्टरों ने कॉपर टी निकाले बिना ही ऑपरेशन कर दिया, 7 दिसंबर को टांके काटते वक्त भी कॉपर टी नहीं निकाली। जिसके कारण घर पहुंचते ही महिला को ब्लीडिंग शुरु हो गई। प्रकाश ने बताया कि वो ज्योति को वापस जेपी हॉस्पिटल ले गया। जहां स्थिति बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसे हमीदिया हॉस्पिटल रैफर कर दिया। वहां भी ठीक इलाज नहीं मिला तो परिजन ज्योति को लेकर निजी अस्पताल पहुंच गए।
कर्ज लेकर बचाई जान
द सूत्र से बातचीत में ज्योति के पति प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि वो कारपेंटर है। पत्नी की जान बचाने के लिए उसे कर्ज लेना पड़ा। 4 दिन में निजी अस्पताल में करीब 1 लाख रुपए दे चुका है। मामले में जेपी हॉस्पिटल के अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेंगे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube