BHOPAL: CM शिवराज के 10 साल से बिकाऊ हेलिकॉप्टर को भोपाल की कंपनी ने खरीदा, मुंबई की एविएशन कंपनी से इतने लाख ज्यादा बोली लगाई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BHOPAL: CM शिवराज के 10 साल से बिकाऊ हेलिकॉप्टर को भोपाल की कंपनी ने खरीदा, मुंबई की एविएशन कंपनी से इतने लाख ज्यादा बोली लगाई

BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के हवाई बेड़े में शामिल Bell-430 हेलिकाप्टर को बेचने के लिए नीलामी (Auction) की गई थी, जिसमें भोपाल के कारोबारी नईम ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीद लिया। नईम ने बोली मुंबई की एक एविएशन कंपनी को पछाड़ दिया। नईम ने कंपनी से 31 लाख से ज्यादा बोली (Bid) लगाई। सरकार का ये हेलिकॉप्टर 20 साल पुराना है। सरकार इसे पिछले 10 साल से बेचने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे बेच नहीं पा रही थी।





सरकार ने बेचने की लगातार कोशिशें कीं



 



मध्य प्रदेश सरकार Bell-430 हेलिकॉप्टर को बेचने के लिए अब तक 7 बार टेंडर जारी कर चुकी है। शुरुआती 4 टेंडरों में कोई नहीं आया। 5वीं बार जारी हुए टेंडर में मुंबई की दो एविएशन कंपनियों थंबी एविएशन और सिनचेन एविएशन ने हिस्सा लिया, लेकिन हेलिकॉप्टर की हालत देखकर दोनों कंपनियां वापस चली गई। हालांकि, सरकार ने दोनों एविएशन कंपनियों की अर्नेस्ट मनी ढाई-ढाई लाख रुपए राजसात कर ली। 





इसके बाद 6वीं बार के टेंडर में गुजरात की एविएशन कंपनी ने टेंडर डाला, इस कंपनी ने 25% राशि यानी 50 लाख रुपए भी जमा कर दी, लेकिन हेलिकॉप्टर देखने के बाद इस कंपनी ने भी हाथ पीछे खींच लिए। सरकार ने इस कंपनी की भी राशि राजसात कर ली। 7वीं बार में मुंबई की डेक्कन चार्टर्ड एविएशन और भोपाल के नईम ने टेंडर डाला। डेक्कन चार्टर्ड कंपनी ने Bell-430 हेलिकॉप्टर की बोली 2 करोड़ 26 लाख लगाई, वहीं नईम ने 2 करोड़ 57 लाख रुपए बिड लगाई। नईम की ज्यादा बोली होने पर टेंडर उसे दिया गया।





2013 के बाद से नहीं भरी उड़ान





शिवराज ने Bell-430 हेलिकॉप्टर में आखिरी उड़ान 2013 में भरी थी। ये पहला डबल इंजन वाला हेलिकॉप्टर था। 2003 में अनुराधा पौडवाल को ले जाते समय इसका एक्सीडेंट हुआ था, उसके बाद से इसे कम ही उड़ाया गया।



शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN भोपाल Bhopal मप्र मुख्यमंत्री Accident एक्सीडेंट MP CM Auction नीलामी Helicopter Kabadi Aviation Company Anuradha Paudwal हेलिकॉप्टर कबाड़ी एविएशन कंपनी अनुराधा पौडवाल