भोपाल: साथी से मारपीट हुई तो वकीलों ने आम लोगों को पीटा, महिला के बाल खींचे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल: साथी से मारपीट हुई तो वकीलों ने आम लोगों को पीटा, महिला के बाल खींचे

Bhopal. एक एडवोकेट पर हुए हमले (Attack on Lawyer) के आरोपी की गिरफ्तारी (Arrest) की मांग को लेकर 24 मई को कोर्ट के सामने वकीलों ने आपा खो दिया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने आम लोगों को भी नहीं बख्शा। महिला वकील ने सड़क से गुजर रही महिला को थप्पड़ जड़े। महिला के बाल खींचकर हमले की कोशिश की। स्कूटी से निकल रहे एक युवक को भी पीटा गया। पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही। करीब आधे घंटे तक वकील सड़क पर हंगामा करते रहे। 




— TheSootr (@TheSootr) May 24, 2022



ये था मामला?



बीडीए कॉलोनी टीलाजमालपुरा निवासी दीपेश शर्मा (30) पेशे से वकील हैं। 20 मई शाम सात बजे बाइक से फतेहगढ़ रोड होते हुए हमीदिया अस्पताल तरफ आ रहे थे। इसी दौरान हमीदिया अस्पताल तरफ से एक्टिवा सवार दो युवक रॉन्ग साइड से आए और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दीपेश और दोनों युवकों में विवाद हो गया। युवकों का एक साथी भी वहां आ गया और दीपेश से गाली-गलौज करने लगा। एक युवक ने दीपेश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दीपेश को गंभीर चोट आई थी।




protest

एक महिला से बहस करते वकील।




अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी के विरोध में वकीलों ने 24 मई को कोर्ट के सामने चक्काजाम किया था। राहगीरों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद जिला बार एसोसिशन (District Bar Association) के अध्यक्ष पीसी कोठारी ने कहा कि महिला के साथ मारपीट नहीं हुई है। जैसे ही मैंने देखा हंगामा हो रहा है, मैंने तुरंत ही समझाया। महिला मेरी बहन जैसी हैं। 


Chakka Jam Lawyers protest MP Police Bhopal जिला कोर्ट District Court लोगों को पीटा चक्का जाम मप्र पुलिस भोपाल Beating Peoples वकीलों का विरोध