भोपाल. यहां से बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रज्ञा सिंह ठाकुर कभी अपने बयान तो कभी अपने कामों से लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार चर्चा की वजह उनका कबड्डी खेलना है। 13 अक्टूबर को प्रज्ञा कबड्डी खेलते दिखीं। उन्होंने ये बयान भी दिया कि अगर देश सुरक्षित है तो इसकी वजह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके तंज कसा है। 12 अक्टूबर को प्रज्ञा एक दुर्गा पंडाल में गरबा खेलते दिखी थीं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कबड्डी वाला वीडियो पोस्ट किया
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 13, 2021
देश की सुरक्षा RSS के हाथ
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 13, 2021
सांसद जी आरती करती भी दिखीं
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 13, 2021
बास्केटबॉल खेलते भी दिखी थीं
इससे पहले प्रज्ञा का बास्केटबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। तब भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे कि व्हीलचेयर पर चलने वाली सांसद इतनी फुर्ती से बास्केटबॉल कैसे खेल लेती हैं। तब प्रज्ञा ने सफाई दी थी कि उनकी रीढ़ की हड्डी में जो समस्या है, इसमें उन्हें तेज चलने, सीढ़ी उतरने और चढ़ने या ऊपर-नीचे जाने में समस्या होती है, लेकिन समतल जमीन पर चलने में दिक्कत नहीं होती।