/sootr/media/post_banners/7bdb50ebb47218333d00db3d79bb2f1c40e8f18df78ee92de76c471df079c790.jpeg)
Bhopal. राजधानी भोपाल की नई महापौर मालती राय ने शपथ ग्रहण कर ली है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उन्हें महापौर पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, बीजेपी नेता भगवान दास सबनानी, सुमित पचौरी, राहुल कोठारी, लोकेंद्र पराशर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
17- 17 पार्षदों ने ली शपथ
महापौर की शपथ के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 17-17 पार्षदों के बैच में शपथ ग्रहण कराई। राजधानी के 85 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण पूरा हो गया है।
सीएम शिवराज ने खोला योजनाओं का पिटारा
शपथ गृहण समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महापौर मालती मालती राय और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि विनम्रता के साथ जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत करें। एक बार निर्वाचित हो जाना तो आसान है। इसके बाद पुनः निर्वाचित होना आपके व्यवहार और आम जनता के लिए किए गए कार्य के आधार पर निर्धारित होता है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से भोपाल नगर निगम को विकास कार्यो के लिए आवश्यक वित्तीय सहयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंटकर उन्होंने भोपाल के लिए अनेक फ्लाईओवर मंजूर करवाए हैं। भोपाल में सड़क परिवहन के साथ ही एयर कनेक्टिविटी से जुड़ी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर आम जनता को नए परिवहन साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनमें केबल कार भी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की भी अपील की और कहा कि जनप्रतिनिधि और नागरिक मिलकर राष्ट्रप्रेम के इस प्रतीक पर्व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर राष्ट्रध्वज फहराऐं। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भोपाल में बनाएंगे फ्लाइओवर
- व्यापम चौराहे, भोपाल हाट से छह नंबर बस स्टॉप तक
ये लोग हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति नव निर्वाचित महापौर मालती राय ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण की। कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान सांसद विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ,कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सुमित पचौरी, भगवान दास सबनानी, राहुल कोठारी, लोकेंद्र पाराशर, शैतान सिंह पाल, सुरजीत चौहान और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।