अरुण तिवारी, BHOPAL. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की मुलाकात ने भारी बारिश की ठंडी में भी गर्मी पैदा कर दी है। देवास की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में उनकी मुलाकात सज्जन सिंह वर्मा से हुई। मुलाकात में यशोधरा ने सज्जन वर्मा को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दे दिया। उनकी बात का जवाब देते हुए सज्जन ने कहा कि हुकुम.. मैं तो तैयार हूं, लेकिन शिवराज सिंह नहीं आने दे रहे। दोनों नेताओं की इस बात पर जमकर ठहाके लगे।
बात हल्के माहौल की थी,लेकिन मायने भारी..
MP की खेल एवं युवा मामलों की मंत्री ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री को एक ऑफर दे डाला।सुनिए,कांग्रेस नेता ने क्या कहा सियासत का ऊंट कभी भी,किसी भी करवट बैठ सकता है।@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @yashodhararaje @sajjanvermaINC pic.twitter.com/AHUgqVfhJQ
— TheSootr (@TheSootr) August 15, 2022
मुलाकात के पीछे क्या है?
इस मुलाकात में बातें तो हल्के-फुल्के अंदाज में हो रही हैं, लेकिन इस बात को राजनीतिक गलियारों में गंभीरता से लिया जा रहा है। सर्किट हाउस से बाहर निकले सज्जन ने भी इस बात पर मुहर लगा दी। हालांकि उन्होंने ये भी कह दिया कि उनकी और यशोधराराजे सिंधिया की पुरानी जान-पहचान है और अच्छी अंडस्टैंडिंग भी है।
कयास तो लगेंगे ही...
बात भले ही हंसी-मजाक में हुई हो, लेकिन कांग्रेस में पिछले दो साल में जिस तरह के हालात बने हैं, उससे कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं। कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के जानकारों का कहना है कि आज की राजनीति में कुछ भी हो सकता है। वैसे भी 2023 के आखिर में मध्य प्रदेश में चुनाव हैं। कुछ महीनों पहले दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं को दो टूक नसीहत दे चुके हैं कि इस बार कांग्रेस के पास सत्ता में लौटने का अंतिम मौका है। गुटबाजी बंद कर दीजिए।