भोपाल के जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा 6वीं में एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। स्कूल ने सत्र 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए छात्र एवं छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।पहले अंतिम तारीख 30 नवंबर थी। अब फॉर्म 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे।
ऐसे भरें फॉर्म
आवेदन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति के एडमिशन पोर्टल www.cbseitms.nic.in/registrationClass6/registrationClass6 के माध्यम से भरे जा रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में 2021-22 में कक्षा 5वीं में भोपाल जिले के अंतर्गत किसी भी विद्यालय में पढ़ते हैं। छात्रों की उम्र 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना अनिवार्य है।
30 अप्रैल 2022 को होगी चयन परीक्षा
30 अप्रैल 2022 शनिवार को चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जाएंगे। फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर 07552896325 या मोबाइल नंबर 9584359571 और 9179676556 पर संपर्क किया जा सकता है।
एमपी में 40 से ज्यादा नवोदय स्कूल
मध्यप्रदेश में 40 से अधिक जवाहर नवोदय स्कूल हैं।परीक्षा फार्म भरने के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में यह तारीख बढ़ाई गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार का स्वायत्त संस्थान के अधीन सह शिक्षा स्वायत्तशासी आवासीय शिक्षण संस्थान है, जहां पर छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं से 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube