Bhopal. यहां के संजीव नगर आर्मी एरिए में बच्चे को कुत्तों द्वारा नोंचकर मार डालने की खबर सामने आई है। शव पर हड्डियों के चबाने तक के निशान देखे जा सकते हैं। बच्चा 15 जून की रात घर नहीं आया। 16 जून की सुबह मां अपने भाई के साथ ढूंढने पहुंची तो उसे कुत्ते नोंचते मिले। अब अधिकारी बच्चे पर कुत्तों के हमले की जांच में जुटे हैं। आसपास के इलाके में वन विभाग समेत जिला प्रशासन और पुलिस सर्चिंग कर रही है।
ये बोले नगर निगम कमिश्नर
भोपाल के नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा- घटना द्रोणांचल मिलिट्री एरिए में हुई है। बच्चे के माता-पिता मिलिट्री स्टेशन के सर्वेंट्स क्वार्टर में रहते हैं। ये इलाका जंगल से घिरा है, जहां कई जंगली जानवर देखे गए हैं। बच्चा 15 जून की शाम से गायब था, 16 जून की सुबह उसकी लाश मिली। ऐसे कोई सबूत नहीं मिले, जिससे ये यकीन किया जाए कि बच्चे पर कुत्तों ने हमला किया। इस बात की बहुत संभावना है कि बच्चे पर जंगली जानवरों ने हमला किया और उसे खा गए। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
जनवरी में भी हुई थी दर्दनाक घटना
भोपाल में 1 जनवरी को आवारा कुत्तों ने 4 साल की मासूम बच्ची (Dog attack on girl) पर हमला किया था। इस हमले में बच्ची को गहरी चोट लगी थी। घटना पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP Highcourt on dog attack) ने स्वत: संज्ञान लेकर एक जनहित याचिका दायर करने के निर्देश दिए थे। याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रवि मलिमठ एवं जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव ने चीफ सेक्रेटरी, भोपाल कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया। इसमें पूछा कि क्या ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तंत्र और योजनाएं है?
ये घटना बागसेवनिया इलाके की थी। यहां एक बच्ची किसी कारण घर से निकली थी कि रास्ते में ही कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और बच्ची को गिराकर काटने लगे। थोड़ी देर में ही इलाके के एक युवक ने कुत्तों का शिकार हो रही बच्ची को बचा लिया। घटना का वीडियो पास ही में लगे एक CCTV में कैद हो गया।