भोपाल: पैरामेडिकल छात्रों ने किया प्रदर्शन, तोड़फोड़ की; 3 साल से परीक्षा न होने से गुस्सा

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: पैरामेडिकल छात्रों ने किया प्रदर्शन, तोड़फोड़ की; 3 साल से परीक्षा न होने से गुस्सा

भोपाल. MP के मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय (Medical Science University of Madhya Pradesh) के छात्र पिछले तीन साल से एक ही कक्षा में पढ़ रहे हैं। वे तीन साल से परीक्षा (Examination) का इंतजार कर रहे हैं। सरकार और प्रबंधन का इस ओर ध्यान ही नहीं है। प्रदेश भर के पैरामेडिकल छात्र भोपाल में एकत्रित हुए और माता मंदिर स्थित मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (Medical Education Department) का घेराव किया। गुस्साएं स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी (Slogan) की। कुछ छात्र उग्र हो गए और उन्होंने तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस (Police) पहुंची और स्थितियों को संभालने की कोशिश की। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद छात्र शांत हुए।

लगातार टल रहे हैं एग्जाम

छात्रों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की रजिस्टार डॉक्टर पूजा शुक्ला (Registrar Dr. Pooja Shukla) से बात की। डॉ. शुक्ला से बात करने पर छात्र अपनी मांगों पर अड़ गए। हालांकि छात्र डिपार्टमेंट से तो बाहर आ गए है लेकिन भवन का घेराव अभी किए हुए हैं। गौरतलब है कि प्रदर्शनरत छात्रों ने 2019 में एडमिशन लिया था। इसके बाद कोरोना का कहर आ जाने के कारण परीक्षाएं लगातार टल रही हैं। इस दौरान दो-तीन बार यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं की डेट जारी की। लेकिन कोरोना के ही चलते परीक्षाएं नहीं हो पाई।  

जनरल प्रमोशन की मांग पर अड़ें

अब यूनिवर्सिटी ने एक दिसंबर से परीक्षाओं की डेट जारी की हैं। बस इसी बात से छात्र नाखुश हैं। छात्रों का कहना है कि जिस तरह से नर्सिंग छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। उसी को आधार बनाकर पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को प्रमोशन दिया जाए। बीते दिनों MP आर्युविज्ञान मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर ने नर्सिंग के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया है। आर्युविज्ञान मेडिकल यूनिवर्सिटी ने यह फैसला कोर्ट के आदेश पर किया था। पैरामेडिकल छात्र इसी प्रकार के आदेश को पैमाना मानकर प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। 

Registrar Dr. Pooja Shukla Medical Science University of Madhya Pradesh Slogan police MEDICAL EDUCATION DEPARTMENT examination