Bhopal. खरगोन में हुई हिंसा की आग में कई परिवारों के घर उजड़ गए। लगातार तीसरे दिन भी खरगोन में कर्फ्यू जारी है। खरगोन हिंसा का असर पूरे मध्यप्रदेश में हुआ है। भोपाल के काजी और मुफ्ती ने मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। भोपाल काजी और मुफ्ती की ओर से एक फरमान जारी किया गया है।
मस्जिदों के सदर-सेक्रेटरी से अपील
भोपाल के काजी और मुफ्ती ने मस्जिदों के सदर-सेक्रेटरी से अपील की है। उनका कहना है कि मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिससे असमाजिक तत्वों की हरकतों का रिकॉर्ड रहे। जो जरूरत के वक्त काम आ सके।
मदद करने की अपील
भोपाल के काजी और मुफ्ती ने लोगों से अपील की है कि पीड़ितों का साथ दें। जिनकी दुकानें जलाई गई हैं, घर गिराए गए हैं उनकी भरपूर मदद करें। अल्लाह मदद करने वालों की मदद करता है। जालिम और मजलूम दोनों की मदद करो। जालिम को जुल्म करने से रोको यही उसकी मदद है।