यात्रियों को राहत: रक्षाबंधन को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, भोपाल रेल मंडल चलाएगा स्पेशल गाड़ियां

author-image
एडिट
New Update
यात्रियों को राहत: रक्षाबंधन को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, भोपाल रेल मंडल चलाएगा स्पेशल गाड़ियां

भोपाल. रक्षाबंधन (raksha bandhan) का पर्व नजदीक आ रहा है। भाई-बहन के स्‍नेह और पवित्र बंधन से जुड़े इस पर्व से पहले ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए भोपाल रेल मंडल स्पेशल (special trains) ट्रेनें चलाएगा।

ये रहेगा शेड्यूल

-01657/01658 हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज

 ट्रेन नंबर 01657 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 20 व 21 अगस्त को (दो ट्रिप) हबीबगंज से रात 9:30 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4:50 बजे मैहर, 5:25 बजे सतना पहुंचकर 6:55 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01658 रीवा-हबीबगंज 21 अगस्त को (एक ट्रिप) रीवा स्टेशन से सुबह 7:55 बजे रवाना होकर 8:50 बजे सतना, 9:18 बजे मैहर में हाल्ट लेती हुई शाम 4:40 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। 

-01660/01659 रीवा-हबीबगंज-रीवा

ट्रेन नंबर 01660 रीवा-हबीबगंज 22 एवं 23 अगस्त को (दो ट्रिप) रीवा से रात 11:40 बजे रवाना होकर देर रात 12:50 बजे सतना, 1:25 बजे मैहर अगले दिन सुबह 9:35 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01659 हबीबगंज-रीवा 23 अगस्त को (एक ट्रिप) हबीबगंज से सुबह 10:50 बजे रवाना होकर, शाम 6:28 बजे मैहर, 7:00 बजे सतना में रुकती हुई रात 8:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

special trains on Rakshabandhan Bhopal Rail Division DRM Bhopal Bhopal News The sootr news rakshabandhan news