Bhopal. रेप केस में फंसे ADRM गौरव सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर 9 मई को ऑर्डर भी जारी कर दिया गया। गौरव भोपाल (पश्चिम-मध्य रेलवे) में पोस्टेड थे, अब उनका तबादला दक्षिण रेलवे कर दिया गया है। हाल ही में होशंगाबाद में उन पर रेप का केस दर्ज कराया गया था, बाद में केस को भोपाल में ट्रांसफर कर दिया गया।
ये है मामला
शुभम ने अपनी शिकायत में कहा था कि एडीआरएम गौरव सिंह चाधर ने उनकी पत्नी को रख लिया है। पत्नी रेलवे में ही क्लर्क है। गौरव सिंह पर ये भी आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी कर करीब 15 लाख रुपए, सोने के गहने हड़प लिए। शुभम के मुताबिक, गौरव ने 10 लाख रुपए चुरा लिए और 2 लाख 41 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए।
शुभम के मुताबिक, 16 अक्टूबर 2021 को दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन के मौके पर शिखा हरदा आई थी, तभी मैं उससे मिला था। शिखा ने मुझे बताया था कि पिता की मौत के बाद गौरव सिंह मेरे सबकुछ हैं। पिता की मौत के बाद उन्होंने ही नौकरी दिलाई। तुम्हें उनसे मिलना होगा, ऐसा कहकर शिखा ने मुझे भोपाल में गौरव सिंह से मिलवाया। इसके बाद गौरव सिंह कई बार मुझसे मिला और शिखा से शादी का प्रस्ताव दिया।
‘मेरे हां कहने पर शिखा से मेरी शादी तय हो गई। मैं समझ ही नहीं पाया कि मेरे साथ साजिश हो रही है। मैं शिखा को अनाथ समझकर और उससे शादी को अच्छा मानकर तैयार हो गया। शादी के पहले गौरव सिंह ने कहा कि तैयारी के लिए 2 लाख भेज दो, बाद में मैं वापस कर दूंगा। मैंने 7 जनवरी 22 को अपने HDFC अकाउंट से शिखा के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा 2 जनवरी को 20 हजार और 12 जनवरी को 21 हजार भी शिखा के अकाउंट में भेजे।’
पीड़ित ने की थी सुसाइड की कोशिश
5 मई की रात को पीड़ित युवती किसी काम से नर्मदापुरम (पूर्व में होशंगाबाद) पहुंची थी। वहां से उसने पिपरिया पहुंचकर हाथ की नस काटकर सुसाइड की कोशिश की, इसी दौरान आसपास खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस युवती को हॉस्पिटल ले गई। शुक्रवार, 6 मई को शिखा को वन स्टॉफ सेंटर में लाया गया, जहां देर रात महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने उसके बयान दर्ज किए। उसके बयान के आधार पर गौरव सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ। पुलिस ने IPC की धारा 376 (2 N) 506 (कई बार बलात्कार और धमकाने) का जीरो पर मामला दर्ज किया।
दरअसल हरदा निवासी 25 साल की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भी रेलवे में थे। उसके पिता की मौत बीमारी के कारण 2019 में हो गई थी और कोरोना काल में मां नहीं रहीं। पिता की मृत्यु के बाद मार्च 2021 में उसकी अनुकंपा नौकरी लग गई थी। इसी दौरान उसका संपर्क गौरव सिंह से हुआ था। उसने बयान में कहा कि मार्च 2021 से से ही ADRM उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहे है। दुष्कर्म अधिकारी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) के सामने स्थित सरकारी आवास पर किया जाता था।