भोपाल में 50 करोड़ की सड़क 5 साल से भी नहीं बनी, धनतेरस पर सड़क पर उतरे रहवासी; जाम लगने से जनता होती है परेशान

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
भोपाल में 50 करोड़ की सड़क 5 साल से भी नहीं बनी, धनतेरस पर सड़क पर उतरे रहवासी; जाम लगने से जनता होती है परेशान

BHOPAL. चूना भट्टी से कटारा हिल्स बायपास भोपाल तक लोक निर्माण विभाग की 12 किलोमीटर की सड़क पिछले 5 साल से नहीं बन पाई है। रोजाना बहुत बड़ा जाम अमलतास चौराहे पर लगता है। आधी अधूरी सड़क जल्द ही बनवाने को लेकर 22 अक्टूबर शनिवार को धनतेरस पर महिला-बच्चे, बुजुर्ग और युवकों ने सड़क पर दीप जलाए और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्द ही सड़क बनाने की मांग की। इसी के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क पर दिए रखकर भगवान से प्रार्थना की।



बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कई सालों से सड़क नहीं बनी है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। रोज जाम लगता है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। जिसमें सभी लोग अपना काम छोड़कर शामिल हुए। जहां उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द ही सड़क बनवाने की मांग की।



प्रदर्शन में शामिल लोग



प्रदर्शन में रमाशंकर मिश्रा, रविशंकर मालवीय, अनिल सूर्यवंशी, शेष नारायण शुक्ला, राजीव लोचन दुबे, डॉक्टर कृष्ण कांत शर्मा, बीडी वंशकार, शकुंतला बेन शामिल हुईं। मुकेश बेन, रोहन बेन, विनीत गुप्ता, राजाराम चंदेरिया, तनु बेन रमेश वर्मा गौरव गुप्ता, ओम राजपूत, योगेंद्र शर्मा, दीप्ति दुबे, हेमा शर्मा हेमांश शर्मा, पूनम शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।



आंदोलन की दी चेतावनी



स्थानीय लोगों ने कहा कि 50 करोड़ की लागत से 5 साल से सड़क का धीमा चल रहा है लेकिन अब तक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही अधूरी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन करना मजबूरी होगी।


MP News भोपाल में 5 साल से नहीं बनी सड़क भोपाल में सड़क अधूरी राजधानी भोपाल में सड़कों की हालत खराब Road not built in Bhopal for 5 years Road incomplete in Bhopal BHOPAL roads condition bad
Advertisment