भोपाल: द लेडीज क्लब ने नूर उस सबाह होटल में जश्न-ए-फिरोजी का किया आयोजन

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल: द लेडीज क्लब ने नूर उस सबाह होटल में जश्न-ए-फिरोजी का किया आयोजन

Bhopal. द लेडीज क्लब (The Ladies Club) ने 28 मई को नूर उस सबाह होटल (Noor Us Sabah Hotel) में जश्न-ए-फिरोजी (Jashn-e-Firoji) का आयोजन किया। जो की ईद मिलन महफिल (Eid Milan Mehfil) भी थी। भोपाल में शुरू से शासक बेगामों की रिवायत रही है हर मौसम की खूबसूरती एक उत्सव की तरह मनाना। इसलिए गर्मी के मौसम को नीले रंग से जोड़ते हुए जश्न-ए-फिरोज़ी (Jashn-e-Firozi), सावन को जश्न-ए-हरियाली और सर्दी को जश्न-ए-गुलाबी के रूप में मनाया जाता है।



नीले रंग की थीम को फॉलो किया



बेगम्स ऑफ भोपाल की मेंबर्स ने भी जश्न-ए-फिरोजी को बहुत धूमधाम से मनाया। सभी मेंबर्स ने नीले रंग की थीम को फॉलो किया था। सभी ने नीले रंग की अलग-अलग शेड्स की पारंपरिक पोशाकें एवं एक्सेसरीज पहने थीं, जो कार्यक्रम की खूबसूरती को चार चांद लगा रहीं थीं। बेगम्स के टैलेंट को भी ओपन माइक के जरिए सबके सामने लाया गया। जश्न-ए-फिरोजी पर सबने अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। गजल, गीत, कविताएं आदि सुनाई। 



मेहमानों का स्वागत पुरानी परंपरा में हुआ



स्टाईलिश बेगम ऑफ जश्न-ए-फिरोजी, वाइब्रेंट बेगम ऑफ जश्न ए फिरोज़ी, एलिगेंट बेगम ऑफ़ जश्न ए फिरोज़ी एंड चार्मिंग बेगम ऑफ जश्ने फिरोज़ी। क्लब की बुजुर्ग मेंबर्स ने ईदी के रूप में सब मेंबर्स और प्रमुख अतिथियों को चटा-पटी के बटुए दिए। साथ ही मेहमानों का स्वागत, पुरानी परंपरा निभाते हुए इत्र लगाकर किया गया। खाने के बाद सभी को पान खिलाया गया।  इस आयोजन में तकरीबन 80 महिलाओं ने शिरकत की। 


ईद मिलन महफिल Bhopal जश्न-ए-फिरोजी नूर उस सबाह होटल द लेडीज क्लब बेगम ऑफ भोपाल Eid Milan Mehfil Begum of Bhopal Jashn-e-Firozi Noor Us Sabah Hotel The Ladies Club भोपाल
Advertisment