/sootr/media/post_banners/e91797af800d24e7342e1dfa47aefd0ec3b06c33b3943a938d1fd4f65a48d1ef.jpeg)
Bhopal. वन विहार (Van Vihar) के इन्क्लोजर से टाइगर शौर्य (Tiger Shaurya) के बाहर निकलने की जानकारी मिलने के बाद पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शौर्य को ढूंढने के लिए पार्क में अलग-अलग दल भेजे गए। एक दल ने सूचना दी कि शौर्य बारहसिंगा के बाड़े के बाहर छाया में लेटा हुआ है। इसके बाद तत्काल पार्क के सभी दलों को शौर्य की घेराबंदी में लगाया गया, ताकि बाघ पार्क के बाहर न निकल सके। वाइल्ड लाइफ डॉक्टर (Wildlife Doctor) अतुल गुप्ता ने शौर्य को ट्रेंक्यूलाइज कर बेहोश किया। इसके बाद रेस्क्यू वाहन से उसकी हाउसिंग में पहुंचाया गया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
पार्क प्रबंधन का कहना है कि जू कीपर की गलती से शौर्य के इन्क्लोजर का गेट खुला रहने के कारण शौर्य बाहर निकल आया। पार्क प्रबंधन का कहना है कि इसकी जांच शुरू कर दी गई। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि टाईगर शौर्य हरदा में घायल मिला था। इसे 13 जनवरी 2021 रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया था। ठीक होने के बाद 9 मार्च 2021 को इसे सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में छोड़ा गया था। लेकिन टाईगर की हालात ठीक न देखते हुए पार्क प्रबंधन की सलाह के बाद से वापस वन विहार लाया गया था।
खुला छूट गया था गेट
वन विहार प्रबंधन के मुताबिक जू के गेटकीपर की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ। गेटकीपर ने बाघ के हाउसिंग बाड़े का गेट खुला छोड़ दिया था। इसलिए बाघ घूमते हुए बाड़े से बाहर निकल आए और खुले वन विहार क्षेत्र में पहुंच गया। हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। सुरक्षा के तौर पर बाघ को पकड़ना जरूरी था। खासी मशक्कत के बाद उसे दोबारा हाउसिंग बाड़े में पहुंचाया गया।