भोपाल: बीएल संतोष की बैठक में नहीं पहुंचे आदिवासी मंत्री, कांग्रेस ने वजह बताई

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: बीएल संतोष की बैठक में नहीं पहुंचे आदिवासी मंत्री, कांग्रेस ने वजह बताई

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष (national organization in-charge BL Santosh) की बैठक (meeting) थी। इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (spokesperson Narendra Saluja) ने कई ट्वीट (tweet) किए। अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की बैठक से प्रदेश के कई मंत्री नदारद रहे। साथ ही उन्होंने लिखा कि कल आदिवासी मंत्री को मिली फटकार के बाद आज चारों आदिवासी मंत्रियों ने बीएल संतोष की मीटिंग से दूरी बनाई।

संगठन पर सत्ता हावी

नरेंद्र सलूजा ने बीएल संतोष की बैठक को लेकर पहला ट्वीट दिन में करीब 11.30 बजे किया। इसमें उन्होंने लिखा कि कई मंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार किया। संगठन पर सत्ता हावी। सवर्ण समाज की महिलाओं का अपमान करने वाले मंत्री को बैठक में नहीं बुलाये जाने की खबर। इसके बाद सलूजा ने लिखा कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की बैठक से प्रदेश के कई मंत्री नदारद रहे। उनको पता है उन्हें मंत्री पद शिवराज जी व दलबदलू कोटे के तहत मिला है , संतोष जी के कारण नहीं।

सलूजा के एक और ट्वीट किया

इसके कुछ ही देर के बाद सलूजा ने एक और ट्वीट किया। सलूजा की इस ट्वीट में वीडियो था। वीडियो में कई कुर्सियां खाली दिख रही हैं। वहीं सलूजा के एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि कल एक आदिवासी मंत्री को मिली ढाई घंटे तक फटकार के बाद आज चारों आदिवासी मंत्रियों विजय शाह, मीना सिंह, प्रेम पटेल, बिसाहूलाल सिंह ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की बैठक से बनायी दूरी। मध्यप्रदेश के बेलगाम मंत्री राष्ट्रीय संगठन प्रभारी द्वारा बुलाई बैठक तक में नहीं पहुंचे।

क्यों अहम है ये दौरा

बीएल संतोष करीब एक साल बाद एमपी आ रहे हैं। इससे पहले वह 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वक्त मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। इसके बाद एमपी में दमोह और हालिया एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं। यही वजह है कि बीएल संतोष का यह दौरा बेहद अहम है। भाजपा को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एमपी दौरे में पार्टी संगठन की नब्ज टटोलेंगे। वह बूथ, फिर मंडल और फिर जिले की टीम के साथ बैठक कर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बीएल संतोष 28 से लेकर 30 नवंबर तक एमपी के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान उज्जैन भी जाएंगे। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh CONGRESS BJP meeting tweet national organization in-charge BL Santosh spokesperson Narendra Saluja