भोपाल के वन विहार में पर्यटकों से अवैध वसूली; दो हजार की मांग, 50 पर माने

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
भोपाल के वन विहार में पर्यटकों से अवैध वसूली; दो हजार की मांग, 50 पर माने

भोपाल. राजधानी के पर्यटन स्थल वन विहार में पर्यटकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। इस अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल राजगढ़ निवासी राजेश दांगी 16 फरवरी को अपने दोस्त के साथ वन विहार गए थे। वन विहार में घूमने के दौरान दो वनकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोकी और उनसे दो हजार रुपये की मांग करने लगे। बाद में कर्मचारी 50 रुपए पर मान गए।





शराबी कर्मचारियों की अवैध वसूली:  फरियादी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वसूली कर रहे दोनों कर्मचारी नशे में थे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लगातार धमका रहे थे। नशे में डूबे कर्मचारी अन्य पर्यटकों से भी इस तरह ही वसूली कर रहे थे....





पर्यटक करते रहे मिन्नतें:  वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि पर्यटक वनकर्मियों से छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं, वनकर्मियों से हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रहे हैं। 2000 की मांग करने वाले ये कर्मचारी आखिरकार 50 रुपए लेकर पर्यटकों को जाने देते हैं। मजेदार तो ये कि पीड़ित ने वनकर्मी को 100 को नोट दिया जिसमें से 50 रुपए खुद रखकर बाकी 50 रुपए उसे वापस कर दिए।



भोपाल Bhopal राजगढ़ वीडियो वायरल वनकर्मी अवैध वसूली Forest Employees tourists van vihar टूरिस्ट वन विहार vasooli video viral rajgarh