भोपाल. यहां के हिनोतिया आलम इलाके में छोटी सी बात का बड़ा बवाल हो गया। बात सिर्फ स्कूटी से कार टच होने की की थी। इस पर दो समुदाय के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लड़की ने स्कूटी से कार टकराने पर 2 लड़कों पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस आरोपियों को लेकर थाने गई तो लड़की के समुदाय वालों ने थाना घेर लिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद चाकूबाजी में दो लोगों के जख्मी होने की खबर है। पुलिस को हालात काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ये है मामला: हिनोतिया आलम में रहने वाली शाहिबा खान आदर्श हॉस्टल के पास रहती हैं। 19 मार्च की रात करीब 9.30 बजे उसके पिता समीर खान के दोस्त की स्कूटी हॉस्टल के नीचे खड़ी थी। हॉस्टल के बगल में रहने वाला अभिषेक कुशवाहा अपने दोस्त गौरव के साथ कार से निकला। रास्ता संकरा होने की वजह से कार स्कूटी से टच हो गई। इसका शाहिबा ने विरोध किया। युवती का आरोप है कि अभिषेक और गौरव ने गलती मानने के बजाए उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
दोनों पक्षों के केस: कुछ लोग अभिषेक के घर पर पत्थरबाजी करते हुए उसके घर में भी घुस गए। पुलिस ने शाहिबा की शिकायत पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं, अभिषेक की मां की शिकायत पर भीड़ के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया गया।
राजनीतिक दलों ने भी रोटियां सेंकीं: इलाके में देर रात तक तनाव रहा। ऐहतियातन हर कॉलोनी में पुलिस की तैनाती की गई। फिलहाल हालात सामान्य हैं। दोनों पक्षों से जुड़े राजनीतिक दलों के लोग भीड़ को उकसाने का प्रयास करते रहे, इसलिए तनाव की स्थिति बनी। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।