MP का ग्लोबल स्किल पार्क: 6 हजार को मिलेगी ट्रेनिंग,इन क्षेत्रों में मिलेंगी जॉब

author-image
एडिट
New Update
MP का ग्लोबल स्किल पार्क: 6 हजार को मिलेगी ट्रेनिंग,इन क्षेत्रों में मिलेंगी जॉब

भोपाल में इसी साल से ग्लोबल स्किल पार्क शुरू हो जाएगा। युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। जहां हर साल 6 हजार युवाओं की प्रतिभा को परखा और निखारा जाएगा।  उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। आइए जानते हैं स्किल पार्क से जुड़ी बातें। 



कब बनेगा: 1548 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा ये पार्क दिसंबर 2022 तक तैयार हो जाएगा। यहां मशीन बनाने और रिपेयरिंग की ट्रेनिंग मिलेगी। सिंगापुर के एक्सपर्ट इस प्रोजेक्ट में मदद कर रहे हैं। 



कैसे काम करेगा: हर साल 6000 छात्रों को लोकल से लेकर इंटरनेशनल स्तर के 11 सेक्टर्स की ट्रेनिंग मिलेगी। विदेश में भी जॉब के अवसर मिल सकेंगे। इसके लिए इंटरनेशनल जॉइंट सर्टिफिकेट भी मिलेगा। सिटी कैंपस में वर्तमान में 240 युवाओं की ट्रेनिंग चल रही है। 



इन 5 सेंटर्स में कराई जाएगी ट्रेनिंग:

सेंटर ऑफ ऑक्युपेशनल स्किल्स एक्विजिशन(COSA)

सेंटर ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर ट्रेनिंग(CAAT)

TVET प्रेक्टिशनर्स डेवलपमेंट सेंटर

सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड एंटरप्रिन्योर्शिप



इन 11 सेक्टर्स की ट्रेनिंग मिलेगी:

मेकाट्रॉनिक्स

मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स 

पॉवर एंड कंट्रोल

नेटवर्क एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन

रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग

मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज

ऑटोमोटिव

मेकेनिकल टेक्नोलॉजी

हॉस्पिटैलिटी

रिटेल

प्रिसिजन इंजीनियरिंग



एडमिशन के लिए क्या क्वॉलिफिकेश होनी चाहिए: सिटी कैंपस में संचालित एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक होना जरूरी है। अन्य 10 सेक्टर्स के लिए अभी गाइडलाइन तय नहीं हुई है।

 


MP Bhopal नौकरी जॉब global skill park international training Skill development Training ग्लोबल स्किल पार्क डेवलपमेंट ट्रेनिंग यूथ ट्रेनिंग स्वरोजगार