प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं। पीएम के वेलकम के लिए शहर में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। नए हबीबगंज रेलवे स्टेशन से लेकर बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी तक सफाई के साथ रंगरोगन किया जा चुका है।
ऐसा रहेगा पीएम का प्रोग्राम
पीएम जंबूरी मैदान पर होने वाले जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद हेलिकॉप्टर से BU कैम्पस पहुंचेंगे। यहां से बाय रोड नवनिर्मित हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद इसी रास्ते से वापस BU कैम्पस में बने हेलिपेड पर आएंगे। यही वजह है कि BU से स्टेशन के बीच के रास्ते को चमकाया जा रहा है।
BU की दीवारों पर दिखेगी गोंड पेंटिंग की झलक
BRTS कॉरिडोर को डस्ट फ्री करने के लिए डामरीकरण और सफाई की जा रही है। सर्विस रोड के डिवाइडर की रंगाई-पुताई, साइकिल ट्रैक का रंगरोगन किया जा चुका है। वहीं BU की दीवारों पर करीब 15 गोंड पेंटिंग बनाई जा रहीं हैं। पेंटिंग में जंगल, पशु-पक्षी की झलक दिखाई दे रही है।
PM मोदी के आने से पहले 3 दिन रिहर्सल होगी जिसमें पुलिस, जिला प्रशासन समेत अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।