Jabalpur:भोपाल की टीम ने अस्पतालों में दी दबिश, अस्पताल ने लौटाए मरीजों के पैसे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur:भोपाल की टीम ने  अस्पतालों में दी दबिश, अस्पताल ने लौटाए मरीजों के पैसे

Jabalpur. निजी अस्पताल किस कदर सरकार की लोकलुभावन योजनाओं में पलीता लगा रहे हैं। इस बात का अंदाजा उस वक्त लग गया जब भोपाल से जबलपुर पहुंची चिकित्सा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने 4 निजी अस्पतालों में छापेमार अंदाज में पड़ताल की। लाइफ मेडिसिटी, बांबे हास्पिटल, आदित्य हास्पिटल और मन्नूलाल ट्रस्ट अस्पताल में हुई इस कार्रवाई से चारों अस्पतालों के प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने जब अस्पतालों में जाकर सख्ती दिखाई तो डरे-सहमे लाइफ मेडिसिटी अस्पताल प्रबंधन ने कुछ मरीजों से हड़पी गई अतिरिक्त रकम को लौटा दिया। 





जबरन वसूली का चल रहा था गोरखधंधा





दरअसल टीम को शिकायत मिली थी कि योजना के तहत भर्ती मरीजों से ऑपरेशन के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूल की जा रही है। और अस्पतालों में चलाई जा रही दवा की दुकानों में भी हितग्राहियों को चाहे जब झिड़क दिया जाता है। शिकायत के बाद गठित की गई राज्य स्तरीय टीम ने ऐसे 4 अस्पतालों का निरीक्षण किया है। सीएमएचओ रत्नेश कुररिया के मुताबिक टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


जबलपुर Jabalpur Bhopal जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News bombey hospital life medicity hospital aditya hospital mannulal hospital ayushman yojna भोपाल