New Update
/sootr/media/post_banners/f285a91be2c8b841695e10bd6f1bbb719517a7f172e9dd3e3c14a563a11e2093.jpg)
एक मामले ने आदिवासी इलाकों में सियासत को गर्मा दिया है... ये मामला जुड़ा है आदिवासी युवक रामदेव काकोडिया को जिला बदर करने के फैसले से.. रामदेव काकोडिया जयस से जुड़ा हुआ है... जयस का पूरा संगठन इस फैसले के खिलाफ 24 मई को देवास जिले के खातेगांव में इकट्ठा हो रहा है और जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया है.. सोशल मीडिया पर काकोडिया को लेकर जो माहौल बना है उससे बीजेपी नेताओं की नींद सी उड़ गई है.. दिग्विजय सिंह ने सीएम को इस कार्रवाई के खिलाफ चिट्ठी लिखी है लेकिन काकोडिया को जिलाबदर की कार्रवाई को बीजेपी सही ठहरा रही है...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us