शिवपुरी: बाढ़ में जान बचाने के लिए टॉवर पर चढ़े करीब 12 लोग बहे, हेलिकॉप्टर से नहीं मिली मदद

author-image
एडिट
New Update
शिवपुरी: बाढ़ में जान बचाने के लिए टॉवर पर चढ़े करीब 12 लोग बहे, हेलिकॉप्टर से नहीं मिली मदद

शिवपुरी में मंगलवार को पानी के सैलाब के साथ 12 लोग बह गए हैं। जानकारी के मुताबिक पानी में बहे सभी लोग नरवर तहसील के एरवन गांव के हैं। ये लोग रेस्क्यू के लिए टॉवर पर चढ़कर हेलिकॉप्टर का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ और बाढ़ के पानी में करीब 12 लोग बह गए। हालांकि प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।

सिंध नदी के किनारे एरवन गांव

मड़ीखेड़ा डैम के 10 गेट खुलने से सिंध नदी उफान पर है। लगातार बारिश के कारण सिंध नदी के किनारे बसे कई गांव पानी से घिर गए हैं। इन गांवों के लोगों को बचाने के लिए सोमवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से इन लोगों को रेस्क्यू किया जाना था। इसी कारण ये लोग टॉवर पर चढ़े थे।

जिले के बिछी गांव में पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

SDRF की टीम ने जिले के बिछी गांव में फंसे तीन लोगों को मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया। ये तीनों लोग 24 घंटे से बाढ़ में फंसे हुए थे। हेलिकॉप्टर से इन बचाने की कोशिश की गई। लेकिन खराब मौसम के कारण सफलता नहीं मिली थी। तीनों लोगों ने बताया कि हम बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे। पेड़ पर भूखे-प्यासे रहकर मौत के साए में रात काटी। चारों और पानी ही पानी नजर आ रहा था। हमें रेस्क्यू टीम ने बचा लिया लेकिन ऐसी खतरनाक रात हमने कभी नहीं देखी।

बाढ़ shivpuri शिवपुरी सिंध नदी रेस्क्यू हादसा नरवर 12 लोग बहे मड़ीखेड़ा डैम