RATLAM:  मेडिकल कालेज रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 6 छात्रों के खिलाफ FIR, 1 साल के लिए कालेज से निष्कासित

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
RATLAM:  मेडिकल कालेज रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 6 छात्रों के खिलाफ FIR, 1 साल के लिए कालेज से निष्कासित

आमीन हुसैन, Ratlam. रतलाम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग(ragging of junior students) के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। कॉलेज प्रबंधन ने 6 सीनियर छात्रों को कॉलेज और हॉस्टल से 1 साल के  लिए निष्कासित(Expelled) कर दिया है। औद्योगिक पुलिस थाने में  दोषी पाए गए 6 छात्रों के विरुद्ध मारपीट और रैगिंग का केस(Case of assault and ragging against 6 students) भी दर्ज करवाया गया है। जूनियर छात्रों से रैगिंग के वीडियो के आधार पर 10 छात्रों के नाम सामने आए थे इनमें से 6 की पहचान होने पर कॉलेज प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है। औद्योगिक थाने(industrial station) में मुकेश निनामा, पीयूष पाटीदार, करण मेडा, सावन कलमे, नीलेश पाटीदार और दीपक निगवाल पर रैगिंग और मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।

 



सामने आया था रैगिंग का वीडियो



 रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर्स की रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया था। वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर सीनियर उनकी रैगिंग ले रहे हैं यही नहीं इस वीडियो में रैगिंग करने वाले सीनियर जूनियर छात्रों को थप्पड़ जड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। रैगिंग की शिकायत पर मौके पर पहुंचे वॉर्डन डॉ अनुराग जैन पर भी कुछ छात्रों ने शराब की बोतलें फेंककर अनुशासनहीनता की थी। वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर सीनियर उनकी रैगिंग ले रहे हैं । यही नहीं इस वीडियो में रैगिंग करने वाले सीनियर जूनियर छात्रों को थप्पड़ जड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।



 इंदौर में भी आया था रैगिंग का मामला



तीन दिन पहले इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया था। एंटी रैगिंग कमेटी को प्रारंभिक पड़ताल में रैगिंग के कई एविडेंस मिले हैं। कमेटी की अनुशंसा पर कॉलेज की ओर से संयोगितागंज पुलिस ने अज्ञात सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। सीनियर स्टूडेंट्स, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंटस की तीन माह से रैगिंग ले रहे थे। सीनियर स्टूडेंट्स अपने जूनियर्स को उनके साथियों के साथ अप्राकृतिक संबंध करने को बाध्य करते थे। साथ ही छात्राओं पर अश्लील कमेंट्स भी करवाते थे।


Ratlam Medical College ragging case Ragging case in Ratlam Medical College action in ragging case रतलाम मेडिकल कॉलेज रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग मामला रैंगिंग मामले में कार्रवाई रैंगिंग के आरोपी कालेज से निष्कासित 6 छात्र कालेज से निष्कासित रैगिंग मामले में FIR रैगिंग के नाम पर अप्राकृतिक कृत्य मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग