रायसेन में गांजे केस में 2 लाख रुपए की रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई, TI सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
 रायसेन में गांजे केस में 2 लाख रुपए की रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई, TI सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

Raisen, रायसेन जिले के बाड़ी थाने के स्टाफ के 4 पुलिसकर्मियों को गांजे का झूठा मामला बनाये जाने और 2 लाख रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होने के बाद पुलिस कप्तान विकास कुमार सहवाल ने बाड़ी थाने के टीआई सत्य प्रकाश सक्सेना सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है आवेदक ने सीधे मुख्यमंत्री को अपनी शिकायत पहुंचाई जिस पर ये एक्शन हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेहद करीबी भगवत सिंह चौहान के बेटे पर बाड़ी पुलिस ने बीते माह गांजे का केस बनाया था। इसके बाद बाड़ी थाने की पुलिस ने 2 लाख रुपये का दबाव बनाया। बताया जा रहा है कि भगवत सिंह चौहान क्षेत्र के अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से मिले थे और उन्हें पूरी वस्तुस्थिति बताई थी कि किस तरह से बाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 लाख की मांग की है। लेनदेन सम्बन्धी प्रमाण भी इन सभी के द्वारा मुख्यमंत्री को बताए गए। सीएम ने मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी होशंगाबाद जगत सिंह राजपूत को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। डीआईजी के निर्देश पर शनिवार शाम को रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल ने टीआई सहित पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सीएम हाउस तक मामला जाने और इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बाद से जिले की पुलिस में हड़कंप है।



 सीएम का ननिहाल है खमरिया 



प्राप्त जानकारी अनुसार सीएम शिवराज का ननिहाल खमरिया गांव है। इसी गांव के भगवत सिंह चौहान जिला भाजपा के कार्यसमिति सदस्य भी हैं। वे युवा मोर्चा के जमाने से शिवराज से जुड़े हैं। उनके बेटे पर गांजे का झूठा प्रकरण दर्ज करने से लेकर 2 लाख रुपये लेने और थाने के 5 पुलिसकर्मियों में हिस्सा बांटा करने की खबर मुख्यमंत्री तक खुद भगवत सिंह ने पहुंचाई थी। मामले की जांच एसडीओपी बरेली राजीव जंगले कर रहे थे। 



 इधर रायसेन कोतवाली पुलिस शेजवार के रडार पर



इधर जिले में बाड़ी थाने में निलंबन की बड़ी कार्रवाई होने के बाद पुलिस महकमा सकते में है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा नेता मुदित शेजवार ने रायसेन में हो रही चोरियों पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि रायसेन में हो रही चोरियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं प्रशासन जल्द नही जागा तो जनता खुद व्यवस्था हाथ में न ले लें।  


Raisen News TI suspended in Raisen 2 lakh bribe in ganja case रायसेन न्यूज रायसेन में थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड गांजे केस में 2 लाख रुपए की रिश्वत बीजेपी नेता के बेटे पर गांजे का केस