ग्वालियर के युवक ने कमर में बांध रखे थे 50 लाख के सोने के जेवर, तलाशी लेते ही टपक पड़े, पुलिस ने दबोचा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर के युवक ने कमर में बांध रखे थे 50 लाख के सोने के जेवर, तलाशी लेते ही टपक पड़े, पुलिस ने दबोचा

GWALIOR. ग्वालियर बगैर जीएसटी के सोने -चांदी के जेबरात सप्लाई का सबसे बड़ा हब बन गया है। यहाँ एक अनेक लोग इस तरह बगैर बिल के सोने के जेबरात लिए हुए पकडे गए है जिनके पास लाखों की कीमत का माल बरामद हुआ। अब फिर ग्वालियर जीआरपी  ने एक युवक के पास से बगैर बिल के नौ सौ ग्राम सोने के जेवर बरामद किये इसकी कीमत पचास लाख रुपये बताई जा रही है। 



कमर में बंधे थे सोने के जेवर,तलाशी लेते ही टपकने लगे  



रेलवे पुलिस ने एक शख्स से 900 ग्राम अवैध सोना जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी सोने की चेन व बिस्किट लेकर सागर-झांसी होते हुए ग्वालियर पहुंचा था। यहां शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली, तो कमर में बंधे कपड़े से सोने के बिस्किट टपकने लगे। आरोपी ने खुद को व्यापारी बताया है। उसका कहना है कि वह सागर- झांसी से ऑर्डर लेकर आता है। यहां से गहने बनाकर देता था।लेकिन उसके पास इस माल के जरूरी दस्ताबेज नहीं मिले। 



जीएसटी अधिकारियों को दी सूचना 



जीआरपी की थाना इंचार्ज बबीता कठेरिया ने बताया कि उन्होंने इस कार्यवाही की सूचना जीएसटी केअधिकारियों को दे दी है उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक सोने के गहनों की खेप लेकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचने वाला है। इसके बाद टीम अलर्ट हो गई। टीआई ने बताए गए हुलिए के आधार पर दिखे युवक को रोक लिया। पुलिस काे देख युवक ने भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने भी पीछा कर उसे दबोच लिया।पूछताछ में पकड़े हुए आरोपी योगेश नागिल ने बताया कि वह सोने-चांदी के रेडीमेड आभूषण की बिक्री का काम करता है। सागर व झांसी के कारोबारियों को चेन व बिस्कुट के सैंपल दिखाकर ऑर्डर लेकर आता है। बाद में गहनों की सप्लाई करता है। उसके पास से 900 ग्राम वजनी सोने की चेन व आधा दर्जन सोने के बिस्किट मिले हैं। 


Gold jewelery recovered in Gwalior jewelery worth lakhs found at railway station Gwalior GRP's big action without GST caught a cache of jewelery ग्वालियर में सोने के जेवर बरामद रेलवे स्टेशन पर मिले लाखों के गहने ग्वालियर जीआरपी की बड़ी कार्यवाही बगैर जीएसटी के गहनों का जखीरा पकड़ा