चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी आलाकमान का एक्शन ,ग्वालियर सहित पांच जिला अध्यक्ष बदले ,अभय चौधरी चौथी बार अध्यक्ष नामजद

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी आलाकमान का एक्शन ,ग्वालियर सहित पांच जिला अध्यक्ष बदले ,अभय चौधरी चौथी  बार अध्यक्ष नामजद

GWALIOR.भारतीय जनतापार्टी ने ग्वालियर- चम्बल संभाग में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले बड़ा सांगठनिक बदलाव किया। पार्टी ने ग्वालियर सहित संभाग के चार जिलों के समय से पहले ही हटा दिए।कटनी के अध्यक्ष को भी हटा दिया।  ग्वालियर में कमल माखीजानी की जगह अभय चौधरी को ही एक बार फिर जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है। केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के ख़ास अभय चौधरी अध्यक्ष के रूप में वे चौथी पारी खेलेंगे। 



उप चुनाव और मेयर पद हारी बीजेपी 



ग्वालियर को बीजेपी का गढ़ माना जाता था लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद हुए उप चुनाव में ग्वालियर जिले की तीन में से दो सीटें बीजेपी हार गयी लेकिन बीजेपी को सबसे तगड़ा झटका तब लगा जब 57 साल बाद उसका अभेद्य सियासी किला ढह गया और मेयर का चुनाव वह हार गयी। यहाँ से बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा को कांग्रेस की डॉ शोभा सिकरवार के मुकाबले करारी पराजय का सामना करना पड़ा। हार के बाद से उठ रही थी आवाजें इस हार से बीजेपी सदमे में आ गयी और यहाँ संगठन पर आरोप लगने लगे कि वह समन्वय करने में असफल रहा।  पराजित प्रत्याशी सुमन शर्मा ने भी ऐसी ही शिकायत की थी , बीजेपी आलाकमान इस हार का ठीकरा किसी न किसी के सिर पर फोड़ने के लिए कोशिश में था और आज अध्यक्ष पद से कमल माखीजानी को हटा कर यह काम पूरा कर दिया। 



चार जिलों में समय पूर्व अध्यक्ष हटाए 



बीजेपी में सामान्य तौर पर जिला अध्यक्षों को एक साल का एक्सटेंशन मिल जाता है क्योंकि नवमबर में विधानसभा चुनाव होते हैं और उसके ठीक पहले सबका कार्यकाल पूरा होता है लेकिन इस बार ग्वालियर -चम्बल अंचल में उल्टा जो गया।  यहाँ समय से पहले ही अध्यक्षों की विदाई कर दी गयी। इसके अलावा कटनी नगर निगम में हार का ठीकरा भी आलाकमान ने अपने अध्यक्ष को हटाकर फोड़ा। 



ये अध्यक्ष बने 



ग्वालियर में कमल माखीजानी की जगह अभय चौधरी ,भिंड नाथूसिंह गुर्जर की जगह देवेंद्र सिंह नरवरिया ,गुना धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ,अशोक नगर आलोक तिवारी और कटनी दीपक सोनी टंडन को नया अध्यक्ष बनाया गया है। 



सभी को किया प्रदेश कार्यसमिति में शामिल 



अध्यक्ष पद से हटाए गए कमल माखीजानी ग्वालियर ,नाथू सिंह गुर्जर भिंड,गजेंद्र सिंह सिकरवार गुना,उमेश रघुवंशी अशोक नगर और राम रतन पायल कटनी को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है। 


BJP changed four district presidents in Gwalior region Kamal Makhijani removed from the post of president BJP president changed हार के बाद बीजेपी में बड़ा बदलाव ग्वालियर अंचल में बीजेपी ने चार जिला अध्यक्ष बदले कमल माखीजानी को अध्यक्ष पद से हटाया बीजेपी के अध्यक्ष बदले big change in BJP after defeat
Advertisment