GWALIOR: नगर निगम चुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ा घालमेल,किसी के वार्ड बदले तो कइयों के नाम ही गायब

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: नगर निगम चुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ा घालमेल,किसी के वार्ड बदले तो कइयों के नाम ही गायब

GWALIOR News. नगर निगम चुनाव के मतदान के लिए अब महज अब पांच दिन शेष बचे हैं लेकिन वोटर लिस्ट में बड़े घपले और उलट -पुलट उजागर हो रहे हैं। नगर निगम की तरफ से वोटर पर्चियां घर-घर बांटने का काम शुरू होते ही लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। कर्मचारी इसलिए परशान है क्योंकि उन्हें बड़ी संख्या में वोटर्स उस वार्ड में नहीं मिल रहे है जिनकी पर्ची उन्हें मिली है। कइयों के नाम कम है। मसलन एक परिवार के पांच सदस्यों की पर्ची आ गई है जबकि दो सदस्यों की नहीं पहुंची जबकि सभी वोट डालते रहे हैं.




दुसरे वार्डों में कर दिए शिफ्ट

बड़ी संख्या में मतदाताओं के वोट दुसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए जबकि उन्हें पता ही नहीं है और न ही उस वार्ड के लोगों को पता है कि यह लोग खान रहते हैं। ये कैसे हुए और अब इनका क्या होगा ? यह बताने वाला भी कोई नहीं है इसलिए लग रहा है कि हजारों की संख्या में वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित हो सकते हैं।




ये है सरकारी जबाव

निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन ३१ मार्च 2022 को हुआ था। इसी को आधार मानकर नगर निगम ने अपने सभी 66 वार्ड की वोटर लिस्ट तैयार कर इसका अंतिम प्रकाशन विगत दस मई को किया।




अब हालत ये है

लेकिन अब हालत ये है कि वार्ड की वोटर लिस्ट बनाते समय ही यह यह गलतियां हुई हैं। इसमें कुछ के वार्ड बदल गए जानकी कुछ के नाम ही नहीं मिल रहे। अगर हम वार्ड 40 को ही लें तो याहाँ पर्ची लगाने पहुंचे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम कर्मी ने बताया कि उन्हें साढ़े सात सौ पर्चियां मिलीं है ,इनमे ेनेक खामियां है। उदाहरण के तौर पर बुरे बाबा की बस्ती के एक घर चा र वोटर हैं इनमे से दो का पोलिंग बूथ भूरे बाबा की बस्ती में तो दो का कमानी पुरा बूथ पर है। इसी तरह वार्ड वार्ड 41 में गड़बड़ी है। पॉस इलाका सिटी सेंटर स्थित महेश नगर के एक साथ साठ वोट सूची से ही गायब है।




शिकायते भी की

इन गड़बड़ियों की शिकायतें भी प्रशासन  तक पहुंचाई जा रहीं है। जो शिकायते पहुँची है उनमें जवाहर कॉलोनी में रहने वाले हमीद खान ने शिकायत की है कि वार्ड 54 के ईदगाह ,छुट्टा की बजरिया ,और कसाई मुहल्ला का छह सौ वोटर्स एक मुश्त वार्ड 47 मामा के बाज़ार में शिफ्ट कर दिए गए। इसी तरह अवाड़पुरा के दिलशाद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वार्ड 55 में उनके परिवार सहित लगभग दो हजार वोट काफी दूर स्थित वार्ड 52 में शिफ्ट कर दिए गए। हालाँकि इन शिकायतों के बावजूद अब इनका कोह हल निकलना संभव ही नहीं है।


नगर-निगम मतदान Municipal Corporation Voter वोटर लिस्ट election Voter List Employee चुनाव मतदाता कर्मचारी Voting