MP के निवाड़ी जिले में बड़ा राशन घोटाला, 4 साल में करीब 32 करोड़ का स्कैम

author-image
एडिट
New Update
MP के निवाड़ी जिले में बड़ा राशन घोटाला, 4 साल में करीब 32 करोड़ का स्कैम

निवाड़ी. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी (Niwari) जिले में राशन वितरण (ration distribution) में बड़ा घोटाला हुआ है। कोरोना काल सहित पिछले 4 साल के दौरान खाद्यान्न में तकरीबन 32 करोड़ रुपए का घोटाला (Scam) हुआ है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए कलेक्टर (collector) ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति (Food and Civil Supplies) के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।





बड़े घोटाले की आशंका : कलेक्टर के पास लागातार राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी। इस पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में करीब 32 करोड़ रुपए के खाद्यान्न घोटाले की आशंका जताई जा रही है।







— TheSootr (@TheSootr) February 6, 2022





कलेक्टर ने पत्र लिखा : 24 जनवरी 2022 को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव को भेजे गए कलेक्टर के पत्र में घोटाले का जिक्र है। पत्र में जुलाई 2017 से 28 सितम्बर 2021 तक खाद्यान्न वितरण में तकरीबन 32 करोड़ 5 लाख 60060 रुपए के घोटाले की आशंका जताई गई है।





भारी अनियमितता हुई : आरोप है कि साल 2021 में अप्रैल से जून तक केवल एक योजना का राशन बाटा गया है। लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना में से केवल एक योजना का राशन दिया गया है। दूसरी योजना के राशन बांटने में भारी अनियमितता की गई है।



Madhya Pradesh निवाड़ी आईएएस नरेंद्र सूर्यवंशी niwari खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कलेक्टर निवाड़ी IAS Narendra Suryavanshi Food and Civil Supplies राशन वितरण Collector Niwari scam Ration distribution मध्यप्रदेश घोटाला