ग्वालियर में कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर एक बदमाश सोने की चेन लूट ली । घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लुटेरे की तलाश की और 12 घंटों की मशक्कत के बाद लुटेरे को दबोच लिया है । अज्ञात लुटेरे तक पहुंचने में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद ली।पुलिस ने लुटेरे से , महिला से लूटी गई चेन और घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है । अभी पुलिस पकड़े गए लुटेरों से उसके द्वारा शहर में की गई अन्य लूट के बारे में पूछताछ कर रही है। । पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ करने पर शहर में हुई लूट के बारे में खुलासे हो सकते है।
ऐसे की थी लूट
सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया ने बताया कि गोविन्द पुरी निवासी करूणा सक्सैना निजी स्कूल में शिक्षका हैं और वे विगत दिवस किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए होटल क्लॉर्क इन में आई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह अपनी सहेली के साथ वापस लौट रही थी कि तभी बाइक सवार एक बदमाश आया और झपट्टा मार कर उनके गले से सोने की चेन लूट ले गया । वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया ।
सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग
भदौरिया के अनुसार लुटेरे की तलाश के लिए जिधर वह भागा था पुलिस जब उधर के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी तो एक जगह बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गया , थानों से जब इस फोटो दिखाकर कैफियत मांगी तो बदमाश की पहचान गुठली निवासी लक्ष्मण तलैया के रूप में हुई । इसका पता चलते ही पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया और उससे लूटी गई सोने की चैन भी बरामद कर ली है । उससे लूट में प्रयुक्त बाइक भी मिल गयी है।
नशे का आदी है लुटेरा
सीएसपी के मुताबिक पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़ा गया लुटेरा नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया था । अब पुलिस एक तो उसके साथियों का सुराग पाना चाहती है साथ ही शहर में हुई चोरी और लूट की अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है । उसे लगता है कि इससे कई अज्ञात चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।