MANDSAUR: बाइक सवार युवक रिवर्स आ रहे ट्राले से टकराया , घर लौटते वक्त मौत ने दबोचा

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
MANDSAUR: बाइक सवार युवक रिवर्स आ रहे ट्राले से टकराया , घर लौटते वक्त मौत ने दबोचा

नितिन जैन,MANDSAUR



मंदसौर में हाईवे पर तेज गति से बाइक चला रहे है युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत का घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।



सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि तेज गति से बाइक चला रहा युवक हाईवे पर रिवर्स हो रहे ट्राले में जा घुसा , जबकि ट्राला धीरे धीरे रिवर्स हो रहा है। युवक की गति इतनी थी चंद सेकंड में ही युवक की मौत हो गई। मरने वाले शख्स का नाम 30 वर्षीय अंबालाल पिता बसंत पाटीदार  है, अंबालाल दलोदा थाना क्षेत्र के भाव गढ़ खंडा पर पहुंचा इसी बीच उसकी बाइक सड़क किनारे रिवर्स हो रहे ट्राले में सीधी जा घुसी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है घटना के बाद पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया है।


bike riding घर लौटते वक्त मौत ने दबोचा ट्राले से टकराया बाइक रिवर्स caught returning home while death Youth trolley युवक coming with reverse collided