Katni. कटनी में कुठला थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक दो नहीं बल्कि पूरी 28 चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं। जिनकी कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा है। ये शातिर चोर गिरोह बाइकों को चुराने के बाद न केवल उनकी नंबर प्लेट बदल देते थे बल्कि गाड़ी का चेचिस और इंजिन नंबर भी मिटा देते थे। ताकि किसी हाल में ये पकड़ में न आ पाएं। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक आरोपी रीवा जिले का है, जबकि दो आरोपी कटनी जिले के हैं।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मोटर सायकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा गया। जहां से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के बहियारी गांव निवासी सुनील पिता गणेश साकेत को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान सुनील ने मोटर सायकिल की चोरी करने की बात स्वीकार की। साथ ही उसने मोटर सायकिल चोरी करने वाले अपने दो साथियों के नाम भी बताए। जिस पर पुलिस ने कैलावारा निवासी दीपक पिता लल्लू कुशवाहा और प्रजापति मोहल्ला निवासी सोनू पिता कालूराम साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दीपक और सोनू ने मोटर सायकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 28 मोटर सायकिल बरामद की। बरामद की गई मोटर सायकिल 25 लाख 80 हजार रुपए की आंकी गई है।
आरोपी मोटर सायकिल चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल देते थे, साथ ही चेचिस नंबर भी मिटा देते थे। जिसके बाद मोटर सायकिल को बेच दिया जाता था। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया और नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों को पकड़ने और मोटर सायकिल बरामद करने में कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे, एसआई प्रियंक राजपूत, एएसआई श्यामनारायण सिंह, प्रहलाद पैकरा, संदीप बाल्मिक, भूपेन्द्र अग्निहोत्री, दीपेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, नरेन्द्र पटैल, राजेश चौधरी, भगवत प्रसाद चौधरी, मनीष असैया, लेखपाल सिंह, नीरज पांडेय, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह, अजय यादव, अनमोल, मनु त्रिपाठी, शमसेर सिंह, संजय यादव, कमल यादव, दीपक यादव, सायबर सेल के अजय शंकर की भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।