MP: भाजपा के संगठन महामंत्री रहे अरविंद मेनन ने की केरल में सगाई, 20 को होगी शादी

author-image
एडिट
New Update
MP: भाजपा के संगठन महामंत्री रहे अरविंद मेनन ने की केरल में सगाई, 20 को होगी शादी

भोपाल. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीएम शिवराज के करीबी माने जाने वाले अरविंद मेनन (arvind menon) ने शुक्रवार को केरल में सगाई की है। परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में मेनन का सगाई कार्यक्रम हुआ। 20 अगस्त को मेनन वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन के पास इस समय बंगाल का प्रभार है।

मध्यप्रदेश में 15 साल संगठन महामंत्री रहे

केरल के रहने वाले मेनन की परवरिश वाराणसी में हुई है। संघ (RSS) परिवार की पृष्ठभूमि से आने वाले मेनन ने मध्यप्रदेश में 15 साल संगठन में काम किया है। मेनन को मध्यप्रदेश के संगठन महामंत्री पद से साल 2016 में कार्यमुक्त किया गया था।  

शिवराज के करीबी नेता

आरएसएस प्रचारक मेनन को 2011 में मध्यप्रदेश का संगठन मंत्री बनाया गया था। इस दौरान मेनन शिवराज के करीबी नेताओं में शुमार हो गए थे। उन्हें 2016 में संगठन के पद से जब हटाया गया था। इसे राजनीतिक विश्लेषकों ने शिवराज के खिलाफ अमित शाह (amit shah) का बड़ा दाव बताया था। 

वैवाहिक कार्यक्रम मेनन की शादी rss leader engaged केरल में सगाई अरविंद मेनन की शादी arvind menon engaged आरएसएस
Advertisment