धमाका: जबलपुर में पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की साजिश, मौके पर पहुंची पुलिस

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
धमाका: जबलपुर में पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की साजिश, मौके पर पहुंची पुलिस

जबलपुर. सदर जायसवाल पेट्रोल पंप (Sadar Jaiswal Petrol Pump) में 8 जनवरी की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात युवक ने बम (Bomb) फोड़कर उसे उड़ाने की कोशिश की। घटना की जानकारी लगते ही केंट पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की।



ये है पूरा मामला : केंट पुलिस ने बताया कि बाइक में सवार एक युवक ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से जायसवाल पेट्रोल पंप पर सुअरमार बम फेंक दिया। पेट्रोल पंप के कर्मचारी शमशेर सिंह (Shamsher Singh) ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को गाड़ियों में पेट्रोल डाल रहा था तभी रोड के उस पार से जलता हुआ एक बम समीप में आ गिरा जिसके बाद सभी अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। पुलिस ने कर्मचारियों के बयान दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है।


जबलपुर Sadar Jaiswal Petrol Pump Jabalpur बम शमशेर सिंह सदर जायसवाल पेट्रोल पंप Shamsher Singh bomb