BPCL डिपो में टैंकर में ईंधन भरते समय हुआ ब्लास्ट, 7 बुरी तरह झुलसे; 3 गंभीर रूप से घायल, सभी चिरायु अस्पताल में भर्ती

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BPCL डिपो में टैंकर में ईंधन भरते समय हुआ ब्लास्ट, 7 बुरी तरह झुलसे; 3 गंभीर रूप से घायल, सभी चिरायु अस्पताल में भर्ती

BHOPAL. भोपाल में बड़ा हादसा हुआ है। भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से आग लग गई है। हादसे में 7 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं 3 की हालत नाजुक  बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। सभी घायलों को भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में हादसा हुआ है।   



ऐसे हुआ हादसा



मीडिया के अनुसार हादसा रात में 7:47 बजे हुआ। टैंकर एचपीसीएल का था। हादसे में दूसरा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं। धमाका इतना तेज था कि एयर फैन भी उड़ गया। यहां फिलिंग पॉइंट नंबर 1 पर 12 हजार लीटर के टैंकर में ईंधन भरा जा रहा था। इसी दौरान टैंकर के एक पार्ट में अचानक जोरदार धमाका हुआ। हादसे में वहीं खड़े टैंकर के 6 ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए। 



15 मिनट में आग पर काबू  पाया



स्थानीय लोगों और प्रबंधन की ओर से बचाव कार्य किया गया। तत्काल सभी को चिरायु अस्पताल ले जाया गया। खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने फिलिंग पॉइंट को सील कर दिया है। बीपीसीएल प्रबंधन एक्टिव हुआ और मात्र 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। 


एमपी में बड़ा हादसा बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में लगी आग भोपाल में फिलिंग पॉइंट पर टैंकर फटा major accident in MP fire at Bharat Petroleum depot in Bakania Tanker explodes at filling point in Bhopal