New Update
/sootr/media/post_banners/4c748c438ce668a8b46acc0c39fc45a14c9daf5acc4ae85c7431b2e3ea851c03.jpg)
Vidisha, मंगलवार को माधवगंज क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। सब्जी का ठेला लगाने वाले भवानी सिंह और उनके तीन बेटों का आरोप है कि राकेश महावर उनके बेटे कुणाल ने अन्य लोगों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया। जिसमें तीनों बेटे और पिता भवानी घायल हो गए थे। गंभीर हालत के चलते भवानी सिंह के बेटे भारत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।