CHHATARPUR: खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने भेजा शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
CHHATARPUR: खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने भेजा शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव

CHHATARPUR. पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में सामने आ रही हिंसा की खबरों को लेकर छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) ने बड़ी कार्रवाई (Action) की है...पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 1 हजार शस्त्र लाइसेंस (Arms License) निलंबित (Suspended) करने का प्रस्ताव भेजा है...इनमें पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में हिंसा वाले इलाकों के लाइसेंसधारियों (Licensee) पर पुलिस की नजर है...छतरपुर एसपी सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) ने कलेक्टर को प्रस्ताव भेजकर लाइसेंस रद्द (Cancelled) करने का अनुरोध (Requested) किया है...आपको बता दें कि पिछले दिनों ही दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे....इस संघर्ष में कई लोग घायल (Injured) भी हुए थे....इस घटना के बाद प्रशासन पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी है...