Jabalpur:नर्मदा में डूबे ITBP जवान का शव बरामद, नहाते समय डूब गया था जवान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur:नर्मदा में डूबे ITBP जवान का शव बरामद, नहाते समय डूब गया था जवान

Jabalpur.नर्मदा नदी में तैराकी के दौरान सोमवार को एक आईटीबीपी जवान लापता हो गया था। आज मौके से 5 किलोमीटर दूर जवान का शव उतराता दिखाई दिया। जवान के लापता होने के बाद से ही नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी थी। विकास गुर्जर नाम का यह जवान 29वीं बटालियन आईटीबीपी में तैनात था। जो अपने साथियों के साथ आउटपास पर कैंप से घूमने आया था। जमतरा घाट में सभी स्नान के लिए उतरे थे, इस दौरान विकास गहरे पानी में चला गया। साथी जवान जब तक उसे बचाने की कोशिश करते तब तक वह गहरे पानी में ओझल हो चुका था। 



सहारनपुर में परिवार को दी गई खबर




मृतक विकास सहारनपुर का रहने वाला था। मृतक के साथियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद नर्मदा के सभी घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया है कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं मर्ग कायम कर शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद उनकी उपस्थिति में पीएम कराया जाएगा।


जबलपुर जमतरा Narmada आईटीबीपी saharanpur Jabalpur jamtara Jawan death जबलपुर न्यूज़ नर्मदा Jabalpur News आईटीबीपी जवान ITBP