JABALPUR:सटोरिये राहुल चन्ना और संदीप जैन गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप और नगदी बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:सटोरिये राहुल चन्ना और संदीप जैन गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप और नगदी बरामद

Jabalpur. जबलपुर में क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले नामचीन सटोरिए राहुल चन्ना और संदीप जैन को दो थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।  मुखबिर की सूचना पर सीएसपी कोतवाली ने दो थानों की पुलिस की टीम बनाकर लार्डगंज थाना इलाके से दोनों सटोरियों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। 





जब्त लैपटॉप खोलेगा कई राज





दरअसल पुलिस ने जब दोनों को रोककर पूछताछ की और मोबाइल की वॉट्सअप चैट और लैपटॉप चालू करके चैक किए तो दोनों के सट्टे का हिसाब किताब और क्लाइंट की लिस्ट उजागर हो गई। दोनों के कब्जे से मोबाइल, दो लैपटॉप और 25 हजार रुपए नगदी बरामद हुई है। 





कलेक्शन सेंटर में छापे के दौरान उछला था नाम




दरअसल एक कुख्यात सटोरिए  के ऑफिस में पुलिस की रेड के बाद से ही राहुल चन्ना और सोनू शिवहरे की पुलिस को तलाश थी। वहीं पकड़े गए संदीप जैन का भी अच्छा खासा पुलिस रिकॉर्ड मौजूद है। फिलहाल इन दोनों से ऑनलाइन सट्टे के नैक्सस के बारे में सघन पूछताछ जारी है।


जबलपुर जब्त लैपटॉप सटोरिए क्रिकेट का सट्टा CSP KOTWALI Jabalpur Bookies arrest जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News गिरफ़्तार Jabalpur crime