बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन में वैकेंसी, मल्टी स्किल्ड वर्कर्स के 302 पद पर भर्ती

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन में वैकेंसी, मल्टी स्किल्ड वर्कर्स के 302 पद पर भर्ती

भोपाल. बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन में नौकरी का सुनहरा मौका है। BRO ने मल्टी स्किल्ड वर्कर्स के 302 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





जानें जरूरी जानकारी



योग्य उम्मीदवार तय पैटर्न में अपना आवेदन और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स 18 अप्रैल 2022 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा ​​​​​​कैंडिडेट्स की आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।





कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्









अनारक्षित वर्ग


82 पद





अनुसूचित जाति वर्ग


56 पद





अनुसूचित जनजाति वर्ग


28 पद





पिछड़ा वर्ग


100 पद





आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग


36 पद






 



border roads organisation job बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन vacancy in bro Job alert केंद्र सरकार की नौकरी mp news hindi Bhopal News mp government job जॉब अलर्ट मध्यप्रदेश सरकारी नौकरी ट्रेड अप्रेंटिस जॉब