2 ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, दोनों ड्राइवरों की मौके पर मौत; JCB से निकाले शव

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
2 ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, दोनों ड्राइवरों की मौके पर मौत; JCB से निकाले शव

शहडोल. शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कॉलेज चौराहे पर दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ड्राइवरों के शव ट्रकों में फंस गए, इसके बाद जेसीबी से ट्रक तोड़कर शवों को निकाला गया।



एक ड्राइवर को झपकी लगने से हुई टक्कर



सोहागपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। ऐसी आशंका है कि एक ट्रक ड्राइवर को झपकी लग गई थी। जिसकी वजह से दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को ड्राइवरों के शव निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, पहिए बाहर निकल आए। एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और डीजल सड़क पर फैल गया। दूसरे ट्रक में चावल की बोरियां थीं, जिनके चावल सड़क पर बिखर गए।


shahdol MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP टक्कर सड़क हादसा 2 ड्राइवरों की मौत ट्रक हादसा 2 driver died collision Road Accident truck accident मध्यप्रदेश शहडोल एक्सीडेंट