New Update
/sootr/media/post_banners/b69d79cb26ca78aeade08dee9c0f6bf421ea73a1bfb4c8c88cb99f5b953b891d.jpeg)
शहडोल. शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कॉलेज चौराहे पर दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ड्राइवरों के शव ट्रकों में फंस गए, इसके बाद जेसीबी से ट्रक तोड़कर शवों को निकाला गया।
Advertisment
एक ड्राइवर को झपकी लगने से हुई टक्कर
सोहागपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। ऐसी आशंका है कि एक ट्रक ड्राइवर को झपकी लग गई थी। जिसकी वजह से दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को ड्राइवरों के शव निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, पहिए बाहर निकल आए। एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और डीजल सड़क पर फैल गया। दूसरे ट्रक में चावल की बोरियां थीं, जिनके चावल सड़क पर बिखर गए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us