Rewa. जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के लाद पहाड़ में गुरूवार की सुबह नागपुर-प्रयागराज के बीच चलने वाली यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान बस के पीछे के पहिए डिवाइडर से टकराने के बाद निकल गए। इस हादसे में करीब 8 व्यक्ति घायल हो गए जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है। घायलों को सिविल अस्पताल त्योंथर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस रजा ट्रेवल्स की बताई जा रही है।
ब्रेक फेल हुआ था या चालक को आ गई थी नींद
हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक की आंख लग जाना बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोहागी पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग तीस पर यातायात बहाल कराया। नागपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली रजा ट्रेवल्स की बस एनएच-30 के रास्ते जा रही थी। सुबह 8 बजे जब बस सोहागी पहाड़ की घाटी उतर रही थी उसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ घाटी जा टकराई।
इस दौरान बस के पीछे के पहिए निकलकर बाहर आ गए और बस करीब 200 मीटर घिसटते हुए पलट गई। शुरुआती जांच में चालक ने घटना की वजह ब्रेक फेल होना बताया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि बस की रफ्तार अधिक थी, संभवता चालक को नींद आ गई। जिससे बस डिवाइडर से टकराते हुए रोड के दूसरी तरफ पहुंच गई। डिवाइडर में टक्कर लगने के कारण बस के पीछे के पहिये टूट कर बाहर निकल गए।
प्रयागराज जा रही थी बस
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे बस क्रमांक यूपी 70 ईटी 5618 नागपुर से चलकर प्रयागराज जा रही थी। सोहागी पहाड़ हादसे में दिनेश पिता ज्वाला प्रसाद कुशवाहा (50 वर्ष) निवासी मढ़ी, लल्ली बाई पति दिनेश कुशवाहा (48 वर्ष) , एकता द्विवेदी , महेश प्रसाद यादव, बेलानी यादव, राजेश पाठक, मारु मुसलमान, सुगरा मुसलमान आदि घायल हो गए हैं। इनका उपचार जारी है।