विदिशा में एक शख्स की दोनों पत्नी लापता, बच्ची भी गायब; पुलिस तलाश में जुटी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
विदिशा में एक शख्स की दोनों पत्नी लापता, बच्ची भी गायब; पुलिस तलाश में जुटी

अविनाश नामदेव, विदिशा. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की दोनों पत्नी लापता (2 wife missing) हो गई। पत्नियों के साथ बच्ची भी गायब है। शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 



ये है पूरा मामला: थाने में राजेंद्र अहिरवार नाम के युवक ने FIR दर्ज कराई है। शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि 28 मार्च यानी रविवार को उसकी दोनों पत्नी मायके जाने के लिए निकली थी, उनके साथ में बच्ची भी थी। विदिशा (Vidisha) आने का बोलकर शाम 4 बजे मायके से निकली जिनसे शाम 6 बजे तक मोबाइल पर बात भी होती रही लेकिन दोनों पत्नी समेत बेटी परी विदिशा नहीं पहुंची। तीनों की सभी जगह तलाश की है, पर भी नहीं मिली।




फरियादी।

फरियादी।




इसके बाद युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया है। सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रविवार को युवक की दोनों पत्नी रामदेवी और रानी के साथ बच्ची परी लापता हो गई। तीनों एक साथ नानी के घर गई थी। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है।




 


विदिशा लापता गुमशुदा Vidisha MP MP Police 2 wife missing wife missing अजीबोगरीब rock Marriage पुलिस