RK कॉलेज के पास बाउंड्री वॉल गिरी, 2 छात्रों की दबने से मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
RK कॉलेज के पास बाउंड्री वॉल गिरी, 2 छात्रों की दबने से मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. लवकुशनगर के आरके कॉलेज (rk collage) के पास बाउंड्री वॉल गिर गई। जिसके नीचे दबने से दो छात्रों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवार की चपेट में आने से 50 बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।



छात्रों की मौत के बाद हंगामा: दीवार की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत के बाद कॉलेज के छात्रों ने बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों ने जाम लगाने की कोशिश भी की। पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को समझाइश देकर शांत कराया।



मामले में पूरी जांच होगी: पुलिस का कहना है कि बाउंड्री वॉल गिरने के मामले में पूरी जांच की जाएगी। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इसके बाद मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


4 injured MP News Chhatarpur MP मध्यप्रदेश न्यूज बाउंड्री वॉल गिरी आरके कॉलेज 2 students died falls boundary wall rk collage हादसा