New Update
/sootr/media/post_banners/708a19b1e8e6cfa6eeec1f4d331e77ecf0b37a944324c3d4022a4e0c82aa0a10.jpeg)
हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. लवकुशनगर के आरके कॉलेज (rk collage) के पास बाउंड्री वॉल गिर गई। जिसके नीचे दबने से दो छात्रों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवार की चपेट में आने से 50 बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
छात्रों की मौत के बाद हंगामा: दीवार की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत के बाद कॉलेज के छात्रों ने बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों ने जाम लगाने की कोशिश भी की। पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को समझाइश देकर शांत कराया।
मामले में पूरी जांच होगी: पुलिस का कहना है कि बाउंड्री वॉल गिरने के मामले में पूरी जांच की जाएगी। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इसके बाद मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।