प्रीतम की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्मण संगठनों ने जुलूस निकाला, ज्ञापन सौंपा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
प्रीतम की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्मण संगठनों ने जुलूस निकाला, ज्ञापन सौंपा


ग्वालियर.  निष्कासित बीजेपी नेता प्रीतम लोधी से जुड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कल प्रीतम लोधी ने सागर में जबरदस्त भीड़ वाली रैली कर अपनी ताकत दिखाई थी और पिछड़ों को एकजुट होने का आह्वान किया था वही आज ग्वालियर में ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ जुलूस निकालकर लोधी की गिरफ्तारी की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पिछड़ा वर्ग नेता प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्वालियर में आज फिर से राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के बैनर तले ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा गोविंदपुरी भगवान परशुराम तिराहे से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया बाद में प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम सी बी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां मौजूद रहा तो वही ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा यहां प्रीतम लोधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने ज्ञापन में मांग की है कि प्रीतम लोधी पर पूर्व से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और उसे राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि प्रीतम लोधी के द्वारा लगातार ब्राह्मण समाज को लेकर अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है ऐसे में ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि 7 दिन के अंदर अगर पीतम लोधी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज व्यापक आंदोलन चलाने को मजबूर होगा।

    राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के नेता संगम भार्गव ने कहाकि  यह सरकार की अक्षमता है कि एक व्यक्ति तमाम एफआईआर दर्ज होने के बाद भी खुलेआम सभाएँ करके सामाजिक विद्वेष फैलाने में लगा है और उनके आयोजन में फोर्स के साथ पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहते है इसके बावजूद आरोपी खुले में घूम रहे हैं


ग्वालियर BJP Gwalior बीजेपी प्रीतम लोधी विवाद Pritam Lodhi निष्कासित Expelled Controversy