ग्वालियर.पुलिस और प्रशासन की साझा टीम ने एक ऐसी गैरकानूनी फैक्ट्री पर छापा डाला जो गई कानूनी ढंग से सिगरेट और गुटखा आदि का उत्पादन कर रही थी लेकिन छापे के दौरान वहां मिले मटेरियल को देखकर पुलिस अफसर चौंक पड़े क्योंकि उस कथित फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर माल बनाया जा रहा था। पुलिस को इनका तैयार माल और बड़ी संख्या में खाली रैपर का जखीरा मिला।
गैरकानूनी फैक्ट्री की सूचना थी
पुलिस को सूचना मिली थी कि हजीरा इलाके में एक गैर कानूनी पान मसाला और सिगरेट आदि बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस को लगा कि इसमें कोई अपना मिथ्या ब्रांड से सामान बनाकर सप्लाई किया जाता होगा लेकिन जब पुलिस की छापा टीम ने इसमें दबिश दी और वहां पहुँच कर छानबीन शुरू की तो वहां मिले सामान को देखकर सब चौंक पड़े क्योंकि इसमें देश -दुनिया की नामी ब्रांड की सिगरेट,पान मसाला और तम्बाकू गुटखा की पैकिंग की जाती थी। यहाँ इनके भरे कार्टून और खाली रैपर भी बरामद हुए।
जिस ब्रांड का चाहिए उसका माल दे देते है
सूत्रों के अनुसार इस फैक्ट्री के मालिक नामी -गिरामी ब्रांड के गुटखा और सिगरेट को फर्जी तरीके से पैक करके मार्केट में खपा देते है। यह माल सस्ता मिल जाता है इसलिए दुकानदार आसानी से ले लेते हैं और उन्हें ये पता ही नहीं होता कि यह असली नहीं नकली है।
कंपनियों को दे रहे है सूचना
सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी हजीरा इलाके में बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली सिगरेट और पान मसाला तैयार किए जा रहे हैं जिस पर यहां छापामार कार्रवाई की गई है और खाली रैपर और मशीनों सहित पांच से छह लाख रुपये का माल जब्त किया गया है इसके साथ ही जिन कंपनियों के नाम पर नकली माल तैयार हो रहा था उन कंपनियों को भी सूचना दी जा रही है साथ ही इस पूरे गोरखधंधे से जुड़े आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।